निरसा: निरसा थाना अंतर्गत मुगमा स्थित जीएस रिफ्रैक्ट्री में छापेमारी हुई, निरसा थाना प्रभारी मनजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जीएस रिफ्रैक्ट्री में अवैध कोयला लिया जाता है। छापेमारी में एक ट्रक व 20 टन अवैध कोयला लोडेड मिला है। छापेमारी करने गए पुलिस टीम को देखते ही भट्ठा संचालक व मुंशी भाग खड़े हुए। गाड़ी को जप्त कर निरसा थाना में लाया गया है थाना प्रभारी का कहना है कि किसी हाल में अवैध कोयला कारोबार नहीं करने दिया जाएगा।
रिफ्रैक्टिव के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
