Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरकोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही...

कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा

रामगढ़ : झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से दो फरवरी को पाकुड़ से शुरू हुई. तीन फरवरी को वे बाबाधाम देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे. 4 फरवरी को राहुल की यात्रा धनबाद और बोकारो में हुई. फिर राहुल गांधी 4 फरवरी की शाम को रामगढ़ निकल गए और वहीं रात्रि विश्राम किया. 5 फरवरी को राहुल गांधी की यात्रा फिर रामगढ़ से शुरू हुई.

4 फरवरी को झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन है. राहुल गांधी रविवार रात रामगढ़ के सिद्धू-कान्हू मैदान में रुके थे. सोमवार सुबह महात्मा गांधी चौक से फिर उनकी यात्रा शुरू हुई. सोमवार की सुबह 8:00 बजे के करीब राहुल गांधी अपने काफिले के साथ रामगढ़ के गांधी चौक पहुंचे. यहां बाजे गाजे के साथ भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और आम लोग राहुल गांधी के इंतजार में खड़े थे.

साथ ही राहुल गांधी ने कुछ दूर तक कोयला लदे साइकिल को भी खींचा. राहुल गांधी ने कहा कि साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र की है. बिना इनके साथ चले, बिना इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता. इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments