साहिबगंज : मिर्जाचौकी के शाहाबाद स्थित लॉकडाउन मार्केट के समीप देर रात आग लगने से चार दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया । इस आग लगी की घटना से दुकान में रखा सारा सामान जल गया जिसमे लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की बात सामने आ रही है । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।
हालांकि आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है । घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
आगलगी की घटना को लेकर दुकानदारों ने बताया कि देर रात तकरीबन 3:00 बजे के आसपास सूचना मिली कि दुकान में आग लग गया है हम लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग विकराल रूप ले चुका था और आस पास के दुकान भी इसकी चपेट में आ गए और दुकान में रखा सामान जलकर पूरी तरह से जल कर खाक हो गया । इस घटना में लाखों रुपए के समान का नुकसान हुआ है ।
