विष्णुगढ़/जीवन सोनी: विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत के पंचायत भवन सभागार बनासो में परिवार नियोजन हेतु पंचायत स्तरीय हित धारकों की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया चंद्रशेखर ने की तथा संचालन असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित दस नव दंपतियों के बीच बास्केट ऑफ च्वाइस किट का वितरण किया गया।
अनिल कुमार ने कार्यक्रम के सम्बोधन के दौरान नव दंपतियों से कहा आप सभी जागरूक बने और दो बच्चों के बीच अंतर रखे जिससे बच्चो का मानसिक एवं शारिरिक विकास में वृद्धि होती है। परिवार नियोजन पर चर्चा करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम भारतवर्ष में 1953 से शुरू हुआ है,लेकिन अभी तक अंतिम पायदान तक नही पहुँच पाया है।इस अवसर मुख्य रूप से असिस्टेंट प्रोजेक्टर ऑफिसर हुलास चंद्र,पंसस राधा रानी, राजू महतो महतो,स्वास्थ्य सहिया अंजू देवी,श्रीकांत पांडे,सहिया साथी पिंकी देवी,कविता देवी,प्रेमलता देवी,मीना देवी,शांति देवी,माही पटेल,अमित कुमार,सेविका सरिता देवी,कौशल्या देवी,बुधन भुइंया समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
