इचाक : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्यासी जयप्रकाश वर्मा इचाक प्रखंड के सिझुवा , डुमरौन, बरियठ ,दरिया बरका, रतनपुर, डाढ़ा, खैरा, कर्मा, करियातपुर, मंगुरा, मोक्तमा, झरपो भराजो ,खैरा इत्यादि दर्जनों गाँव का तुफानी दौरा किये।जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि मैं यह चुनाव नहीं लड़ रहा बल्कि कोडरमा लोकसभा की जनता लड़ रही है।करीब चार साल से कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता के साथ हर सुख दुःख में खड़ा रहा हूँ।यहाँ की जनता ने मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ने को मजबूर किया।यहाँ के स्थानीय मुद्दा इको सेंसेटिव जॉन का मुद्दा को वर्तमान सांसद ने अनदेखी किया।मैं सांसद बनता हूँ तो लोकसभा में उठाकर यहाँ की जनता को रोजगार से जोड़ने का काम पुनः से करूँगा,ये मैं विश्वास देता हूँ।कोडरमा लोकसभा फिर से स्व रीतलाल वर्मा के इतिहास दोहराने को तैयार है।गर्मजोशी से स्वागत में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार,राजेन्द्र मेहता,गिरधारी कुशवाहा,पुर्व मुखिया इंद्रदेव मेहता, बीरबल मेहता,रूपेश कुमार,कमल कुमार दास,बिजय प्रसाद मेहता,गोविंद मेहता,पुर्व प्रमुख कौशल नाथ प्रसाद मेहता,दरिया मुखिया प्रतिनिधि कुशलचन्द मेहता इत्यादि सैकड़ो लोग मौजुद थे।
प्रो जयप्रकाश वर्मा का इचाक में कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से किया स्वागत
RELATED ARTICLES
