Monday, November 3, 2025
Homeआज तक का खबरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसनसोल मंडल रेलवे देवघर शंकरपुर बासुकीनाथ स्टेशन को...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसनसोल मंडल रेलवे देवघर शंकरपुर बासुकीनाथ स्टेशन को दी बड़ी सौगात

देवघर संवाददाता संजय यादव

देवघर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेल की महत्वकांक्षी योजनाओं मे शुमार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे देवघर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए 18 हजार 5 सौ करोड़ रूपये की योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया।इसी कड़ी में आज देवघर रेलवे स्टेशन पर असनसोल रेल डिवीज़न की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि, प्रधानमंत्री की पहल पर देश मे पहली बार पीएम गतिशक्ति योजना शुरू हुई और आज देशभर के सुदूर ग्रामीण इलाकों मे भी रेल लाइन बिछाई जा रही है. जिससे न सिर्फ पर्यटन बल्कि, धार्मिक सर्किट को भी रेल कनेक्टविटी से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही आज देवघर जिले के देवघर स्टेशन और शंकरपुर स्टेशन के साथ बासुकीनाथ स्टेशन को रेल डेवलपमेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शिलान्यास किया गया है यह स्टेशन हाइटेक बनेगा जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को एक बेहतर सुविधा मिल पाएगी आपको बता दें कि, आज प्रधानमंत्री ने आज 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशनो को डेवलाप करने के लिए योजनाओ का शिलान्यास किया।आपको बता दें की, आज प्रधानमंत्री ने 27 राज्यों मे 15 सौ रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि, देश ने अब छोटे सपने नहीं देखता और यही वजह है कि, देश के सभी नागरिकों की उपस्थिति मे दो हजार से अधिक रेलवे स्टेशन को एक साथ विकसित किया जा रहा है. . जिनसे देश के लाखों युवाओ के लिए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे ।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments