Thursday, October 30, 2025
Homeआज तक का खबररांची एयरपोर्ट से सीधे सेंट्रल यूनिवर्सिटी जायेंगी राष्ट्रपति, 26 किमी में चप्पे-चप्पे...

रांची एयरपोर्ट से सीधे सेंट्रल यूनिवर्सिटी जायेंगी राष्ट्रपति, 26 किमी में चप्पे-चप्पे पर रहेगी सख्त सुरक्षा

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आ रही हैं. वे सुबह 11 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी जायेंगी. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वे वापस रांची एयरपोर्ट आयेंगी. फिर एयरपोर्ट से ओड़िशा के लिए रवाना हो जायेंगी. उनके दौरे को देखते हुए रांची को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है.

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सोमवार की देर शाम एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर ने आइजी अभियान एवी होमकर, रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता और ग्रामीण एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ रांची एसएसपी के कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लंबी बैठक की. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने चार एसपी मो. अर्शी, शंभु सिंह, विजय आशीष कुजूर व एक अन्य के अलावा 25 डीएसपी और 1200 फोर्स की तैनाती की है.

इमारतों पर तैनात रहेंगे हथियारबंद जवान :

फोर्स के अलावा रांची एयरपोर्ट से सेंट्रल विवि तक हर चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती की गयी है. इसके अलावा बहुमंजिली इमारतों पर हथियारबंद पुलिस के जवानों की भी तैनाती रहेगी. वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी पर्याप्त संख्या मे सुरक्षाबलों और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments