धनबाद/निरसा मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद/निरसा : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह आरती होटल के समीप भुईयांधौड़ा में शुक्रवार देर रात्रि छापेमारी अभियान चलाकर अवैध हथियार के साथ मां और बेटा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। शनिवार को धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्ता सूचना मिलने पर निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। एसडीपीओ के सहयोग में निरसा थानेदार मंजीत सिंह, गोविंदपुर थानेदार थाना रविकांत प्रसाद तथा गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार शामिल थे। टीम ने छापेमारी कर भुइया धौड़ा इस्टइंडिया कॉलोनी से 50 वर्षीय महिला उषा देवी एवं उनके पुत्र कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया। महिला एवं उसके पुत्र बिहार के मुंगेर से अवैध देशी कट्टा एव पिस्टल लाकर निरसा थाना क्षेत्र एवं इसके आसपास थाना क्षेत्र के लोगों के बीच सप्लाई करता था। सूचना पर कार्रवाई की गई है जिसमें दो 7.65 एमएम का कंट्री मेड पिस्टल, दो 7.65 एमएम पिस्टल का दो मैगजीन, 7.65 का 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिला प्रशासन के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। पुलिस का कहना है कि ऐसे जो भी अपराधी किस्म के लोग हैं वह सलाखों के पीछे होंगे और लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीका से करना हमारा लक्ष्य है। छापेमारी अभियान में निरसा, गोविंदपुर और गल्फरबाड़ी ओपी के कई पुलिस बल शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध धंधेबाजों के बीच हड़कंप है।
