साहिबगंज : राधानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरहेट थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अपहृता नाबालिग लड़की सहित कथित आरोपित को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस सुत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत निवासी अपहृता नाबालिग लड़की की मां ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताई थी कि उनके नाबालिग लड़की को बरहेट थाना क्षेत्र के विष्णु कुमार साहा नामक युवक ने शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया है। बताया जाता है कि दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मामले को लेकर राधानगर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 186/23 के तहत विष्णु कुमार साहा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। राधानगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नाबालिग लड़की एवं आरोपित अपने घरों में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद व सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद पाल दल-बल के साथ उक्त आरोपित के घर में छापेमारी कर नाबालिग लड़की एवं आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लड़की को परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने अपहृता नाबालिग लड़की को किया बरामद, आरोपित को भेजा जेल
RELATED ARTICLES
