Sunday, October 26, 2025
Homeआज तक का खबरबंद घर से लाखों की हुई चोरी जांच में जुटी पुलिस

बंद घर से लाखों की हुई चोरी जांच में जुटी पुलिस

साहिबगंज : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के महादेववरण गांव में रविवार की रात्रि अशोक चौधरी के घर से अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए का घर में रखा समान चोरी करके फरार हो गया।

वही मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित अशोक चौधरी ने बताया की रविवार की दोपहर लगभग एक बजे देवघर अपनी पत्नी समेत अपने माता – पिता व बच्चे पूजा करने हेतु देवघर गये हुए थे और मेरा बडा भाई व उनका परिवार भी घर से बाहर था लेकिन सुबह में मेरा भाई व उनका परिवार कोलकात्ता से आया तो ताला खोल कर घर के अंदर जाना चाहा तो अंदर से दरवाजा का छिटकनी बंद था लेकिन काफी प्रयास करने पर किसी प्रकार दरवाजा खुला, लेकिन घर में पुरा अंधेरा था लाइट बत्ती जलाने पर देखा की घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है, और आलमीरा भी खुला पडा है। तब इसकी जानकारी मेरा भाई ने मुझे दी और मै देवघर से सोमवार की सुबह आया और देखा की मेरा घर से जेवर सहित कैमरा व अन्य वस्तु चोरी हो चुका है। जिसको लेकर मिर्जाचौकी थाना में अज्ञात चारो के द्वारा घर से समान चोरी करने को लेकर आवेदन दिया गया। वही आवेदन मिलने के बाद मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकार रंजन ने थाना के एएसआई उदय यादव को मौके पर भेज कर मामले से संबंधित जांच करवाया और आगे की कार्रवाई में मिर्जाचौकी थाना पुलिस जुट गयी है। इधर थाना प्रभारी प्रकाश रंजन ने बताया की घर में चोरी हो जाने को लेकर पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया। जहां चोर को पकडने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments