धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद/निरसा : निरसा के मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा के समीप से मैथन पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बिहार से बंगाल की ओर जा रहे छ:मवेशी लदे एक पिकअप वैन को पकड़ा ओर अपने साथ ओपी ले जाकर जांच में जुट गयी हालांकि वाहन पकडे जाने की सुचना मिलते ही गौ तस्करी में लगे सिण्डिकेट के लोगों का मैथन ओपी में जमाबड़ा लगने लगा।
मैथन ओपी प्रभारी द्वारा पशु चिकित्सक को सुचना देकर बुलाया गया पशु चिकित्सक ने मवेशीयों की जानचोपरांत मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि क्रूरता पूर्वक मवेशीयों को ले जाया जा रहा है। लेकिन सभी मवेशी स्वस्थ है ओर देखने से साफ प्रतीत हो रहा है कि सभी दुधारू मवेशी है।
लेकिन मवेशीयों को देखकर साफ नजर आ रहा था। जिस क्रूरता पूर्वक मवेशी को ले जाया जा रहा था उसके चलते मवेशीयों को शरीर पर खरोच भी आई हुई थी।
