Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरपुलिस ने 10 करोड़ के अफीम के साथ दो तस्कर को किया...

पुलिस ने 10 करोड़ के अफीम के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

सुजेक सिन्हा

चतरा : चतरा पुलिस ने अफीम माफियाओं के विरुद्ध अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में करीब 10 करोड़ 20 लाख रुपये के अवैध अफीम खेप के साथ अंतरजिला गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में पंकज कुमार दांगी और धीरेंद्र दांगी दोनों ईटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव के रहने वाले हैं। तथा दोनों की गिरफ्तारी उक्त गांव से ही की गई है। पुलिस ने तस्करों के पास से 204.4 किलोग्राम गिला अफीम, ब्राउन शुगर बनाने में प्रयुक्त मशीन, एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन, 100 पीस प्लास्टिक, वेटिंग जैक मशीन, 25.400 किलोग्राम मटमैला कपड़ा, सना मिट्टी और ब्राउन सुगर बनाने में प्रयुक्त कपड़ा बरामद किया है। चतरा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मुझे मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में गठित ईटखोरी थाना पुलिस की स्पेशल टीम को यह कामयाबी मिली है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि ईटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव में अवैध ब्राउन शुगर पंकज कुमार दांगी और धीरेंद्र दांगी खरीद बिक्री करने वाले हैं। सूचना पर गठित टीम के द्वारा कार्रवई करते हुए अवैध अफीम और ब्राउन शुगर बनाने की मिनी फैक्ट्री का खुलासा करते हुवे दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह समेत अधिकारी और थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments