जितेन्द्र दास
पाकुड : पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर झारखंड -बंगाल सिमा स्थित चाँदपुर चैक पोस्ट पर विशेष जांच अभियान चलाकर बिहार का रहने वाला एक व्यक्ति को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ पकड़ा है।एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा के द्वारा दल बल के साथ चेकपोस्ट के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। क्रम में अवैध नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर, 205 ग्राम के साथ सौरभ कुमार झा, उम्र 34 वर्ष, भागलपुर (बिहार) बाबरगंज थाना क्षेत्र के मिजर्नहट हसनगंज निवासी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पाकुड (मु॰) थाना काण्ड संख्या 71/2024 धारा 21(ए)/22(ए) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि कोई युवक ब्राउन शुगर लेकर पाकुड़ प्रवेश करने वाला है। एसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान उक्त युवक को संदेह के आधार पर रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर 250 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है। बरामद अवैध नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर का अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख रुपया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत पाकुड़ भेज दिया गया है।
