Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबर5 साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

5 साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

जामताड़ा/चंदन सिंह

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को लोन कंपनी से दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे। पकड़े गए पांच साइबर अपराधियों में सागर मंडल ग्राम नावाडीह, शिवा दास ग्राम पांडेडीह दोनों जामताड़ा थाना तथा नईमुद्दीन अंसारी, अशरफ अंसारी और अहमद अंसारी ग्राम पिंडारी थाना कर्माटांड़ के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने 20 मोबाइल 25 सिम कार्ड, 1,30,000 रुपए के अलावे एटीएम कार्ड मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता पाई है। जामताड़ा साइबर सेल के डीएसपी मजहरूल होदा ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी लोगों को लोन उपलब्ध कराने के नाम पर झांसे में लेते थे तथा उन्हें मोबाइल पर एनीडेस्क एवं स्क्रीन शेयरिंग एप को डाउनलोड करवा कर उनके सारे डेटा को हैक कर लेते थे और फिर उनके अकाउंट से रुपया गायब कर देते थे। काफी लंबे समय से यह लोग साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इनलोगों ने जिन लोगों से ठगी की है उनके बारे में भी जानकारी मिली है और उनसे संपर्क किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments