मनोज कुमार सिंह की रिर्पोट
धनबाद : रामकनली ओपी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कोयला कारोबार का सीआईएसएफ ने उद्भेदन किया है। शुक्रवार की देर रात रामकानकी ओपी अंतर्गत 17 नंबर डंप में छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारण किया गया 3 हाइवा कोयला पुलिस और सीआईएसएफ ने जब्त किया है। जिसके बाद जब्त कोयले को पुलिस ने बीसीसीएल को।सौप दिया है वही छापेमारी के बाद कारोबारियो में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है की रात्रि में योजनाबद्ध तरीके यादव गुट के द्वारा स्थानीय पुलिस और CISF की नाक के नीचे कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा था जो ट्रक के माध्यम से कोयला भट्ठों में भेजा जा रहा था। गौरतलब है की करीब 4 महीने से अवैध कोयला कारोबार पर विराम लगा हुआ था, ऐसे में सवाल खड़ा होता है की आखिर इतने बड़े पैमाने पर किसके संरक्षण में अवैध कोयला कारोबार हो रहा था।
