धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा रद्द हो गया है पीएम चार फरवरी को धनबाद में दो कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे। पीएम पहले हर्ल प्लांट सिंदरी का उद्घाटन करने वाले थे इसके बाद बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर एक आम सभा को संबोधित करने वाले थे।
धनबाद के विधायक सह कार्यक्रम के प्रभारी राज सिन्हा ने मंगलवार (30 जनवरी) को बताया कि अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम स्थगित हुआ है दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) इस मीटिंग को लेकर ब्रीफिंग करेगा धनबाद के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
