साहिबगंज : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तालझारी थाना परिसर में बीडीओ सह सीओ सालखू हेम्ब्रम उपस्थिति में शस्त्र की जांच की गई जिसमें बीडीओ सह सीओ सालखू हेम्ब्रम ने बताया कि तालझारी थाना क्षेत्र संजय यादव व बेंजामिन मरांडी की शस्त्र का सत्यापन किया गया सत्यापन के दौरान अनुज्ञप्ति अवधि , कारतूस की संख्या का सत्यापन किया गया। इस दौरान प्रभारी सीआई गंगाधर दास सहित अन्य मौजूद थे।
तालझारी थाना में शास्त्रों का हुआ भौतिक सत्यापन
RELATED ARTICLES
