साहिबगंज : जिला परिवहन विभाग साहेबगंज के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जीवन सप्ताह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलना है जिसको लेकर रविवार को तालझारी थाना परिसर मे बीडीओ सालखू हेम्ब्रम ने टेम्पु चालक व मोटरसाइकिल चालको को सडक सुरक्षा के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया जानकारी देते हुए पम्पलेट का वितरण दिया गया। साथ ही सभी को नेत्र जांच कराने को लेकर प्रेरित किया गया एवं सुझाव दिया गया कि निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करें, चार पहिया वाहन के चालक और सवारी दोनों सीट बेल्ट पहने, आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ट्रैफिक सिग्नल पर स्टॉप मार्क के पहले रुक जाए, टेढ़े-मेढ़े तरीके से सड़क पर मोटरसाइकिल न चलाएं, शराब पीकर ड्राइविंग न करें, ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, मोटरसाइकिल चालक हेलमेट और जूता पहन कर ही मोटरसाइकिल चलावें । इस दौरान थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सुधांशु ,एएसआई नन्दकिशोर देहरी सहित पुलिस बल सहित अन्य मौजूद थे।
सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
RELATED ARTICLES
