Wednesday, November 5, 2025
Homeआज तक का खबरविष्णुगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक 

विष्णुगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक 

विष्णुगढ़/जीवन सोनी : विष्णुगढ़ प्रखण्ड में शांति व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार 11 फरवरी 2024 को विष्णुगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।।बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी विकाश कुमार टुडु ने तथा संचालन एसआई राजकुमार साहा ने किया।उक्त बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार की भी मौजूदगी रही।

इस मौके पर अंचलाधिकारी ने सरकारी गाइड लाइन को जारी करते हुए कहा बताया कि डीजे पर पूर्णतः पाबंदी पूर्व की भाँति जारी रहेगी।पूजा पंडालों में तार के ज्वाइंट को ठीक तरह से टेप लगाकर बाँधे, ज्वलनशील पदार्थों जैसे थर्मोकोल इत्यादि का कम उपयोग करें,अश्लील गाने एवं दूसरे की भावनाओं के आहत करने वाले गानों को ना बजाए।

बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि माँ शारदे शिक्षा,सादगीऔर शान्ति की प्रतिमूर्ति है,इनके पूजन एवं अराधना में फूहड़ता नही होनी चाहिए।सामाजिक सद्भाव कायम कर त्योहार मनाए,सामाजिक समरसता में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।बैठक में मुख्य रूप से उप-प्रमुख सरयू साव,विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव मुखिया उत्तम कुमार महतो, रामचन्द्र यादव,धानेश्वर यादव,मोतीलाल महतो,नन्हकू महतो,अख्तर अंसारी,दिलेर आजाद,सुनील कुमार अकेला,हेमंती देवी,क्यूम अंसारी,सिकन्दर कुमार,जानकी शर्मा,कन्हाई यादव,भीखन रविदास,जुगल महतो समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments