Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरईद व रामनवमी को लेकर दारू थाना में शांति समिति की बैठक...

ईद व रामनवमी को लेकर दारू थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट 

ईद व रामनवमी त्योहार को शांति व सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर दारू थाना में शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद जबकि संचालन थाना प्रभारी मो सफीक खान ने किया। थाना प्रभारी ने बैठक की विषय वस्तु से अवगत कराते हुए उपस्थित लोगो से क्षेत्र की समस्याओं और सुझाव को रखने के लिए कहा। उपस्थित लोगो ने बारी बारी से समस्या और सुझाव को रखा। जिसमे बिजली व्यवस्था, स्वस्थ्य पेयजल,की समस्या बताया। समस्याओं का समाधान के लिए उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रयास करने की बात कही।अवर निरीक्षक मो साजिद रजा ने दोनो समुदाय को एक दूसरे के आपसी सहयोग से त्योहार मनाने की अपील की।वर्तमान में लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार लोस चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसे ध्यान में रखें और श्रीराम की जीवन शैली का अनुश्रवण कर त्योहार मनाएं। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। चलंत डीजे पूर्णता प्रतिबंध रहेगा।थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।बैठक में ए एसआई श्रवण पासवान,सहित सभी थाना के सदस्य मौजूद रहे।प्रमुख कुमारी श्वेता,इरगा मुखिया अनिता देवी,महेंद्र मुर्मू , पंसस महावीर यादव,और दोनो समुदाय के लोग बैठक में शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments