बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जयनगर प्रखंड के करियावां पंचायत के कुसान निवासी सह प्रेरणा कोचिंग सेंटर के मालिक शिवशंकर यादव की पुत्री तान्या यादव के प्रथम जन्मदिन पर शामिल होकर शुभकामनाये दिए ।गौतम कुमार ने छोटी सी बच्ची की मुस्कान पर उनके सफल जीवन का कामना किये।जन्मदिन समारोह में मुखिया सुदीप यादव , शिक्षको में बीरेंद्र यादव,शंकर यादव ,अशोक यादव ,बासुदेव सर ,पप्पु यादव जबकि साथ मे युवा सामाजसेवी रंजीत यादव,अभय मेहता राम बाबु मौजुद थे ।
जयनगर प्रखंड में तान्या यादव के जन्म दिन पर शामिल होकर दिए शुभकामनाये
RELATED ARTICLES
