धनबाद/ मनोज कुमार सिंह
धनबाद : भागाबाँध ओपी क्षेत्र के बरारी कोक स्तिथ कृष्णा नगर में मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने 2 राउंड फायरिंग कर क्षेत्र मे दहशत फैला दी। हालांकि फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के बारे मे बताया जाता है कि बरारी कोक कृष्णा नगर का रहने वाला युवक छोटू का विवाद पड़ोस के ही नयन कुमार के साथ खेल मैदान में हो गई थी। जिसमे तू तू मै मै के साथ हाथापाई भी हुई थी। नयन जब अपने भाई के साथ बाइक से दूध देने जा रहा था तभी छोटू अपने साथियों के साथ मिलकर नयन पर फायरिंग कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही भागाबाँध ओपी प्रभारी राजीव तुरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर एक खोखा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। नाराज परिजनों ने भागाबांध ओपी पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है। वही नयन के पिता साकेंन्द्र कुमर ने भागाबांध ओपी में छोटू के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वही भागाबाँध ओपी प्रभारी राजीव तुरी ने बताया की घटना की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।
