Monday, November 3, 2025
Homeआज तक का खबरउपायुक्त की निगरानी में उतारा गया बाबा व पार्वती मंदिर का पंचशूल

उपायुक्त की निगरानी में उतारा गया बाबा व पार्वती मंदिर का पंचशूल

देवघर संवाददाता संजय यादव

देवघर : महाशिवरात्रि, 2024 के अवसर पर परंपरा के मुताबिक बाबा मंदिर के शिखर पर लगे पवित्र पंचशूल को लेकर उपायुक्त विशाल सागर की निगरानी में महाशिवरात्रि से पहले विधिवत उतारा गया। वहीं इस दौरान पंचशूल को स्पर्श करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पडी। वहीं इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी मंदिर प्रांगण में किया गया था। जानकारी हो कि पंचशुलों को कल एक बार फिर पूजा पाठ कर गुंबद पर लगाया जाएगा और तब जाकर गठबंधन का रिवाज हो सकेगा।

ज्ञातव्य है कि महाशिवरात्रि के ठीक दो दिन पहले साल में एक बार बाबा मंदिर और पार्वती मंदिर के शीर्ष पर स्थित पंचशूल को विधिवत उतारा जाता है एवं इस अलौकिक क्षण के गवाह बनने हजारों भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ती है। पंचशूल उतारने के बाद महाशिवरात्रि से पूर्व कोई भी भक्त गठबंधन नहीं कर सकते हैं। माता पार्वती और महादेव के गुंबदों पर लगे दोनों पंचशुलों को उतारने के बाद पहले आपस में मिलाया जाता है और एक साथ रखा जाता है एवं यह अलौकिक दृश्य व परम्परा सिर्फ बैद्यनाथ धाम मंदिर में ही देखने को मिलता है एवं इस मौके पर हर कोई की इच्छा होती है कि वह एक बार इन पंचशुलों का दर्शन कर लें। इसलिए इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ भी उमड़ती है।

इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए डीसी विशाल सागर ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर, शिवगंगा, मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के अलावे शिव बारात रुट लाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावे शिवरात्रि को लेकर मंदिर की साफ-सफाई, साज-सज्जा और सजावट का काम भी विशेष रूप से किया जायेगा।
इस मौके पर उपायुक्त विशाल सागर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रित्विक श्रीवास्तव, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित अन्य पदाधिकारी, तीर्थ पुरोहित और समाज के बुद्धिजीवियों के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग व श्रद्धालु आदि उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments