साहिबगंज : उधवा प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रमुख स्टेनशिला सोरेन की अध्यक्षता में सभी पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल पांडे उपस्थित हुए। इस दौरान बीडीओ विशाल पांडे ने सर्वप्रथम उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। बीडीओ ने कहा कि आप सभी ईमानदारी व निष्ठापूर्वक अपने पंचायतों में कार्य करें। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबों की जिम्मेदारी है। कहा कि पंचायतों में 15वें वित्त आयोग की राशि से जो कार्य पूर्ण हो गए हैं,उसका भुगतान बहुत जल्द किया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर उप प्रमुख मामलोत शेख,प्रधान सहायक अरूण गुप्ता,बीपीओ सुमित कुमार,सहायक अभियंता विकास चौधरी,कनीय अभियंता कुलदीप रजक,अर्जुन साहा,शाहिन रजा,जनार्दन साहा,अगस्टिन कुस्कू,मो. इब्राहिम सहित अन्य मौजूद थे।
पंचायत समिति सदस्य ईमानदारीपूर्वक करें कार्य : बीडीओ
RELATED ARTICLES
