विष्णुगढ़/जीवन सोनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड के दस स्वास्थ्य संस्थानों का ऑन लाइन उद्घाटन करेंगे।इस कार्यक्रम का विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।इसकी जानकारी विष्णुगढ सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारों की दी।इस मौके पर उन्होंने सीएचसी की कई उपलब्धियां भी गिनाई।कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र प्रसव के मामले में अव्वल है।हर महीने सैकड़ों प्रसव यहां कराए जाते हैं।इनमें सामान्य प्रसव के साथ साथ सिजेरियन प्रसव भी शामिल है।डॉ सिंह ने कहा क्षेत्र पोलियो मुक्त हो चुका है। अभी प्रखंड को टीबी मुक्त करने का अभियान तेजी चल रहा है।इसके लिए वर्ष 2025 का लक्ष्य निर्धारित है, मगर विष्णुगढ़ सीएचसी इस लक्ष्य को चालू साल में ही प्राप्त कर लेगा।
पीएम द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों के ऑन लाइन उद्घाटन का सीएचसी में होगा प्रसारण – डॉ.अरुण कुमार सिंह
RELATED ARTICLES
