Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरपत्थर लदे हाइवा व ट्रक में भिड़ंत एक घायल

पत्थर लदे हाइवा व ट्रक में भिड़ंत एक घायल

जितेन्द्र दास

हिरणपुर (पाकुड़) हिरणपुर -कोटालपोखर पथ के बरमसिया निकट शुक्रवार शाम पत्थर लदे हाइवा व ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही हाइवा चालक पाकुड़ निवासी बदरुल शेख (45) केबिन में घायल अवस्था मे काफी देरतक फंसा रह गया। पुलिस व स्थानीय लोगो की सहयोग से घायल चालक को काफी मुश्किल से निकाला गया व इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया। हाइवा संख्या डब्लूबी 45 – 6981 हाथिगड से पत्थर लोडकर महारो स्थित क्रशर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे चिप्स लदे ट्रक संख्या एनएल 01ए डी 2590 से आमने सामने टकरा गया। जिससे दोनो वाहनों की सामने की भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। वही हाइवा चालक केबिन में ही घायल अवस्था में फंस गया। जिसका पैर में गम्भीर चोट आई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआई गोपाल कुमार महतो द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से घायल को बाहर निकाला गया व दोनो वाहनों को अपने कब्जे में लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments