साहिबगंज : साहिबगंज संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभागार में सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार की अध्यक्षता मे जिले के सभी एएनएम को एमडीए का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन डॉ कुमार के द्वारा आगामी 10 फ़रवरी से 25 फ़रवरी तक होने वाले एमडीए कार्यक्रम का विस्तृत जानकारी सभी एएनएम को दी गई।
विदित हो की 10 फ़रवरी को सभी आंगनवाड़ी केन्द्र एवं स्कूलो में बूथ लगाए जायेंगे और 11 फ़रवरी से 25 फ़रवरी तक घर -घर भ्रमण कर सहिया, सेविका के द्वारा गर्भवती महिलाओ, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति एवं 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को छोड़ कर सभी लक्षित जन समुदाय को फाईलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। इस दौरान डॉ सत्तीबाबू डाबडा जिला वीबीडी सलाहकार, मोo तौसीफ़ अहमद डीडीएम, मोo मुशाहिद अख्तर एफएलए, अभिषेक कात्यायन पीसीआई जिला समन्वयवयक एवं अन्य उपस्थित थे।
