साहिबगंज : जल जीवन मिशन के तहत मंगलवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत सचिवालय में मुखिया भैय्या किस्कू की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रत्येक ग्राम से 5 महिलाओं तथा जल सहिया,आंगनबाड़ी सेविका,स्वास्थ्य सहिया, महिला वार्ड सदस्य,एसएचजी की सदस्य एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की महिला सदस्य को जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण तथा बेहतर पेयजल रख-रखाव से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान श्री अमर संस्कार कल्याण केंद्र के समन्वयक रॉकी कुमार ने बताया कि जिस- जिस ग्राम में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत एफएचटीसी की गई हैं। उसे ग्राम के सभी घरों से शत् प्रतिशत जलकर शुल्क 62 रूपया एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 310 रूपया के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि अपने गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ तथा शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर क्षमता वर्धन किया जाना हैं। जिसके लिए उपस्थित सभी महिला प्रतिभागियों को अपनी ग्राम अंतर्गत अवस्थित सभी जल स्त्रोतों का एफटीके कीट के माध्यम से जल जांच कैसे किया जाना है संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू अंतर्गत तरल कचड़ा एवं ठोस कचड़ा प्रबंधन,सोख्ता गड्ढा निर्माण,किचन गार्डन,गोबर गैस प्लांट,सभी अवयवों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मौके पर आईएसए प्रखंड समन्वयक राजू गुप्ता,प्रियरंजन घोष,आयन कुमार घोष सहित अन्य मौजूद थे।
मोहनपुर में जल जीवन मिशन के तहत दी गयी एक दिवसीय प्रशिक्षण
RELATED ARTICLES
