जामताड़ा/चंदन सिंह
पोपुलर नर्सिंग होम में अब स्थानीय स्तर पर मिलेंगे विशेष इलाज की सुविधा
शहर के जाने-माने प्रसिद्ध पापुलर नर्सिंग होम एक नए रूप में लोगों की सेवा के लिए तैयार हो गया है। पोपुलर नर्सिंग होम का विस्तार करते हुए नई साखा के रूप में अधिष्ठाना यूरो-गाइनो केअर यूनिट का शुभारंभ किया गया है। यहां के मरीजों को अब गैस्ट्रोलॉजी, यूरोलॉजी के साथ-साथ कार्डियोलॉजी और डायलिसिस की सुविधा मिलने जा रही है। इसके अलावा गायनेकोलॉजी में भी बेहतर सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जाएगी। जिसमें यूट्रस आउट से संबंधित विभिन्न प्रकार के केसों के इलाज के लिए मरीजों को आसनसोल, दुर्गापुर, धनबाद, रांची जैसे बड़े शहर की ओर नहीं जाना पड़ेगा। यहां लेप्रोस्कोपिक विधि से सिस्ट, यूट्रस इत्यादि का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जाएगा। वही डॉ सुदर्शन गुड़गुटिया ने लगभग 40 वर्ष पूर्व इस नर्सिंग होम की शुरुआत की थी। लेकिन बीच में उनके स्वास्थ्य कारणों से मरीज को अपेक्षित सेवाएं नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में उनकी बेटी डॉ इशा शुद्रानिया और दामाद डॉ मनोज सुद्रानिया जो स्वयं यूरोलॉजिस्ट है, इसका संचालन करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही नर्सिंग होम में डायलिसिस की सुविधा भी मरीज को मिलेगी।
