निशित नारायण सिंह बने अध्यक्ष
इचाक: आगामी रामनवमी को शांतिपूर्वक और नशामुक्त और भयमुक्त मनाने को लेकर नवयुवक दिलदार संघ परासी की बैठक गुरुवार को प्रखंड के लक्ष्मीनारायण मंदिर बड़ा अखाड़ा में एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता और संचालन पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह और संचालन ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही दशमी को रामनवमी की झांकी को नशामुक्त, भयमुक्त और सौहार्द वातावरण में निकालने का निर्णय लिया गया। इसके लिए कमिटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से निशित नारायण सिंह को अध्यक्ष, लल्लू पांडे, करण गुप्ता और लवली सिंह को उपाध्यक्ष, गोपाल पांडे, विकी धवन और प्रकाश राम चंद्रवंशी को सचिव, भवानी वैद्य और गजेंद्र प्रजापति को कोषाध्यक्ष, राजेश कप्परदार, राजेश अग्रवाल और राजेश पांडे को महामंत्री मनोनीत किया गया। संरक्षक के रूप में प्रभात कुमार गुप्ता, गौतम नारायण सिंह, भैरव नारायण सिंह, गोविंद भंडारी, शंभू ठाकुर और किशोरी राम को मनोनित किया गया। इसके आलावा शराब नियंत्रण, साज सज्जा और सशस्त्र जुलुस के नियंत्रण हेतू छोटन यादव, विकास राम, नीरज वैद्य, नारायण प्रजापति, गुलशन भुइयां, बबलू कुमार, मुकेश गुप्ता, कैलाश ठाकुर, बबलू साहू, मुकेश यादव, भोला गुप्ता, कन्हैया सोनी और सिद्धू सरदार को अतिरिक्त प्रभार सौपा गया। पदाधिकारियों का चयन किया गया
