धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद : नए उपायुक्त माधुरी मिश्रा ने समाहरणालय में पत्रकारों को बताया की भारत में लोकसभा चुनाव नजदीक है, धनबाद में भी लोकसभा का कार्यक्रम किया जाएगा जिसको लेकर सफल पूर्वक संपन्न कराने सहित विकास की योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतरने की हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।
बताते चलें कि धनबाद में 7 माह के कार्यकाल में तत्कालीन उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी को आभार जताया, कहा कि इस 7 माह के कार्यकाल सरकार की कई विकास की योजनाओं को लाया गया है ,पेयजल की समस्या धनबाद में है इस पर भी कई कार्य किए गए हैं बहुत हद तक सुधारने का प्रयास किया गया
बताते चले कि धनबाद में बिला राजेश के बाद दूसरी महिला धनबाद की उपायुक्त बनी है, माधवी मिश्रा पूर्व में झारखंड के रामगढ़ जिले की उपायुक्त की रह चुकी है और प्रशिक्षण के दौरान धनबाद में भी उनका अनुभव हासिल है।
