झारखंड के लातेहार में एक बार फिर उग्रवादियों ने उत्पात मचाया है. जेजेएमपी के उग्रवादियों ने लातेहार जिले की तुबेद कोलयरी से कोयला ले जा रही पांच हाइवा में तोड़फोड़ की. हाइवा के शीशों को तोड़ दिया. उग्रवादी संगठन के सदस्यों ने कोयला ढुलाई करने वाली कंपनी से कहा है कि संगठन से बिना बात किये कोयले की ढुलाई न करें. अगर ऐसा किया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
लातेहार के मुरूप गांव में जेजेएमपी उग्रवादियों ने मचाया उत्पात
लातेहार सदर थाना क्षेत्र के मुरूप गांव के पास जेजेएमपी उग्रवादियों ने शनिवार (17 फरवरी) की रात कोयला परिवहन में लगे हाइवा को निशाना बनाकर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उग्रवादियों ने 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इन उग्रवादियों ने ड्राइवरों के साथ मारपीट भी की.
8 हथियारबंद उग्रवादियों ने वाहनों को रोका
जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों की तरह शनिवार की रात भी तुबेद कोलियरी से बालूमाथ कोल साइडिंग तक कोयला परिवहन के लिए हाइवा वाहन चल रहे थे. इसी दौरान जेजेएमपी के 8 हथियारबंद उग्रवादी मुरूप गांव के नदी टोला के पास पहुंचे और वाहनों को रोक दिया.
