Monday, November 10, 2025
Homeआज तक का खबरPalamu Crime News: पलामू में होली से पहले धारदार हथियार से दो...

Palamu Crime News: पलामू में होली से पहले धारदार हथियार से दो लोगों की हत्या ने मचाई खलबली

झारखंड के पलामू जिले में रविवार को दो-दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है. दोनों हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल किाय गया है. बैंक लूट, छिनतई, हत्या के प्रयास के बीच रविवार को दो लोगों की हत्या से लोग सन्न हैं.

चैनपुर के सेमरताड़ में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

पहली घटना पलामू के चैनपुर के सेमरताड़ इलाके की है, जहां राजेश नामक युवक की हत्या कर दी गई है. राजेश को अपराधियों ने चाकू घोंपकर घायल कर दिया. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में राजेश की मौत हो गई.

चैनपुर के थाना प्रभारी ने शुरू की मामले की जांच

सूचना मिलते ही चैनपुर के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मेदिनीनगर शहर के नावाटोली में धारदार हथियार से हत्या

दूसरी घटना पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली में हुई. यहां एक युवक की धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी गई है. शहर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आपस में जुड़े हैं दोनों हत्या के तार

बता दें कि दोनों घटनाओं की कड़ी एक-दूसरे से जुड़ी बताई जा रही है. पुलिस का मानना है की एक की हत्या का बदला लेने के लिए दूसरे की हत्या की गई है. बता दें कि बैंक लूट और छिनतई के बाद हत्या की वारदातों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments