प्रखण्ड के शिक्षा विभाग के सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता आकलन पास सहायक अध्यापकों को 10 प्रतिशत बढ़ोतरी राशि रिलीज करने को लेकर शनिवार को हज़ारीबाग़ जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष गुप्ता से मिलकर मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में लिखा है कि राज्य में करीब 30 हजार सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिसका परिणाम जैक द्वारा 29 सितंबर 2023 को प्रकाशित की गई थी। आकलन सफल होने वाले सहायक अध्यापकों का 10 प्रतिशत मानदेय में वृद्धि होना था। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के पत्रांक para/27/56/22/4690 दिनांक 28 दिसम्बर 2023 को सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को चिट्ठी के द्वारा निदेश दिया जा चुका है। राज्य के कई जिला उक्त चिट्ठी के आलोक में आकलन सहायक अध्यापकों का मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर भुगतान कर दिया गया। आकलन परीक्षा सफल हुए 6 माह बीत गया। बावजूद आज तक इन्हें 10 प्रतिशत का लाभ नही मिला। यहाँ तक कि कई जिलों में सभी सहायक अध्यापकों का मानदेय में वार्षिक वृद्धि कर भुगतान भी चालू कर दिया गया। जबकि हज़ारीबाग़ जिला द्वारा आज तक इस पर कोई ठोस पहल नही किया गया। सहायक अध्यापक अल्प मानदेय में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। इनकी समस्या को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए। श्री मेहता ने राज्य परियोजना निदेश किरण कुमार पासी के निदेश को अवलोकन करते हुए आकलन सफल सहायक अध्यापकों का 29 सितंबर 2023 से 10 प्रतिशत वृद्धि मानदेय का एरियर के साथ भुगतान करने की अपील किया है।
आकलन सफल सहायक अध्यापकों का 10% मानदेय वृद्धि को लेकर डीएसई से मिले सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश
RELATED ARTICLES
