जामताड़ा जिले के पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी के निर्देश पर कुंडहित थाना क्षेत्र के खुदमल्लिका चेक पोस्ट पर वाहनों से सघन चेकिंग अभियान में जामताड़ा पुलिस ने एक बाईक से 6 लाख रुपए से ज्यादा नकदी बरामद की है, पुलिस कप्तान जामताड़ा अनिमेष नैथानी ने कि पुष्टि
जामताड़ा जिले कि सीमा पडोसी राज्य बंगाल को छुटी है और 18वीं लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिले की सीमा पर जामताड़ा पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी के द्वारा चेकपोस्ट पर सघन जांच अभियान तेज कर रखा है सीमावर्ती इलाकों में रखी जा रही है दिन रात निगरानी, हो रही है वाहनों की सघन जांच, और उसी क्रम में 6 लाख 67 हजार 850 रुपए खुदमल्लिका चेक पोस्ट पर 1 दोपहिया वाहन से बरामद किया है, और पुलिस छानबीन में जुट गयीं है
