Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरचुनाव की तारीख ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू डीसी ने...

चुनाव की तारीख ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू डीसी ने की प्रेस वार्ता

देवघर संवाददाता संजय यादव 

लोकसभा आमचुनाव 2024 का चुनाव तारीख का घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। इसी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में शनिवार को प्रेसवार्ता का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 मार्च को निर्वाचन की घोषण उपरांत पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागु हो गया है। साथ ही सातवें चरण में गोड्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मे 01.06.2024 को मतदान किया जाना है।

इसके अलावे प्रेस वार्ता के दौरान डीसी विशाल सागर ने जानकारी दी कि लोकसभा आम चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से पूर्व में हीं सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक कोषांग के लिए प्रभारी पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। लोक सभा चुनाव में लगभग 10,99,410 मतदाता हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। साथ हीं दिव्यांग व बुजूर्ग मतदाताओं को पूर्व की तरह विभिन्न सुविधाओं मुहैया करायी जायेगी। साथ हीं जिले के सभी चेकपोस्टों पर सुरक्षा को लेकर आवश्यक इंतजाम किये गये हैं। वहीं दुमका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 14-सारठ, गोड्डा लोकसभा अंतर्गत 13-मधुपुर व 15-देवघर विधानसभा क्षेत्र हेतु तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अलावा 5,976 पोलिंग पर्सन, एफएसटी हेतु 33, एसएसटी हेतु 39 एवं वीडियो सर्विलांस टीम हेतु 12 टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। आगे प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि 07.05.2024 को गैजेटी नोटिफिकेशन की तारीख तय की गयी, नामांकण की तिथि 14.05.2024 निर्धारित की गयी है, स्क्रूटनी ऑफ नोमिनेशन की तिथि 15.05.2024, नाम वापसी की अंतिम तिथि 17.05.2024 तय गयी है, मतदान की तिथि-01.06.2024 निर्धारित की गयी है। इसके अलावा मतगणना की तिथि 04.06.2024 निर्धारित की गयी है एवं चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि 06.06.2024 निर्धारित की गयी है। आगे उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू हो इनमें मीडिया प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। पोलिंग पार्टीज का गठन भी रैंड माईजेशन के द्वारा सुनिश्चित किये जाएँगे, ताकि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने लोक सभा आम चुनाव, 2024 को लेकर मतदाताओं से भयमुक्त होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की। साथ ही उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि निपष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर वेलरेबल बूथ, क्रिटिकल बूथ, सामान्य बूथ का निरीक्षण अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियेां द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है, ताकि किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर के अलावा 107, 110 के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीमावर्ती ईलाकों में विशेष गश्ती व विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ वेब कास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं वहीं डीसी द्वारा जानकारी दी गई कि आचार संहिता लगने के पश्चात अब किसी भी पार्टी, प्रत्याशी या समर्थकों को रैली या जुलूस निकालने या चुनावी सभा करने से पहले अनुमति लेनी होगी। साथ ही अनुमति के बिना किसी की ज़मीन, घर, परिसर की दीवारों पर पार्टी के झंडे, बैनर आदि नहीं लगाए जा सकते। वही मतदान के दिन शराब की दुकानें बंद रहती हैं, वोटरों को शराब या पैसे बाँटने पर भी मनाही होती है। मौके पर विकास आयुकत नवीन कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments