साहिबगंज : राजमहल विधायक अनंत ओझा ने रविवार को राजमहल विधानसभा क्षेत्र के उधवा प्रखंड अंतर्गत सुतियारपाडा पंचायत के बूथ संख्या 262 में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगो के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 109वां एपिसोड प्रसारित हुआ जिसे आकाशवाणी सहित अन्य मंचों पर सुना गया। इस अवसर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए लोग उत्साहित रहते है देशवासियों में मन की बात कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साह हैं ये एक ऐसा कार्यक्रम हैं जहाँ अंत्योदय का भाव दिखता हैं,देश के अंतिम गांव में रहने वाले लोगो से भी प्रधानमंत्री संवाद करते है उनका उत्साहवर्धन करते हैं। विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई मन की बातों को लोगो बताया उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर ने देश के करोड़ों लोगों को मानो एक सूत्र में बांध दिया है।सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबकी बातों में राम, सबके हृदय में राम। देश के अनेकों लोगों ने इस दौरान राम भजन गाकर उन्हें श्रीराम के चरणों में समर्पित किया। पीएम ने आगे कहा कि 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने दिवाली मनाई।
इस अवसर पर प्रमंडल अध्यक्ष प्रताप राय, धनंजय मण्डल ,ललन राय , धर्मराज मण्डल , मनोज ठाकुर ,अन्नू दा ,समीर राय , प्रत्युष ,रूपेश्वर सरकार ,राहुल भगत , जय नारायण राय , चन्द्रप्रकाश , अमूल्य कुमार सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
