इचाक : लक्ष्मी नारायण बड़ा अखाड़ा इचाक में राणा विश्वकर्मा समाज की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता वीरेंद्र शर्मा जबकि संचालन अनिल राणा ने किया। बैठक में समाज की संगठन को मजबूती देने के लिए प्रखण्ड कमिटी के गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से अनिल राणा को अध्यक्ष बनाया गया। नव चयनित अध्यक्ष अनिल राणा ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए यह राणा समाज कृत संकल्प है। समाज के लोगो ने जो मुझे दायित्व सौंपा है उसे निष्ठा पूर्वक निभाने का पूरा प्रयास करूंगा।
कमिटी को सशक्त बनाने के लिए कमलेश राणा उपाद्यक्ष, मुकेश कुमार राणा सचिव, बाबूलाल राणा को उप सचिव, राधे श्याम राणा कोषाध्यक्ष, राजकुमार राणा को संगठन मंत्री, राहुल राणा को मीडिया प्रभारी, जबकि वीरेंद्र शर्मा और त्रिबेनी राणा को संरक्षक बनाया गया। इसके अलावा 25 लोगो को सक्रिय सदस्य बनाया गया। बासुदेव राणा, बैजनाथ राणा, दुलारचंद राणा, धनेश्वर राणा, घनश्याम राणा, तुलेश्वर राणा, विनोद राणा, गणेश राणा, इंद्रदेव राणा, मुरली राणा, रामप्रसाद राणा, मोती राणा, नरेश राणा, प्रयाग राणा, अजय राणा, राजेश राणा, दिनेश्वर राणा, कृष्णा राणा, बंशी राणा, काली राणा, बसंत राणा और गौतम राणा शामिल हैं। बैठक में प्रखण्ड के विभिन्न गांवों से दर्जनो लोग उपस्थित हुए।
