पाकुड़ : इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्न लिष्ट की बैठक रविवार को हिरणपुर मवेशी हॉट बजरंगबली मंदिर परिसर में वरिष्ठ पत्रकार राजेश प्रसाद की अध्यक्षता मे प्रारम्भ हुई। जिसमे सभी सदस्यो की सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की पाकुड़ ज़िलें के सभी प्राइवेट विद्यालय मे गरीबी रेखा से कितने बच्चो का नाम जोड़ा गया है उनके परिवार की विवरण की सूची की मांग करना पत्रकार को उनके परिवार बाल बच्चो को की स्वास्थ्य सम्बंधित सेवा मे प्राथमिकता उपलब्ध करवाना।
पाकुड़ ज़िलें के सभी प्रखंड मे प्रति रविवार नियमित दौरा कर सदस्यों को जोड़ना।इन सभी शर्त को रजिस्टर मे अंकित करते हुए इस पर पत्राचार करने की बात अध्यक्ष आई एफ डब्लू के जिला अध्यक्ष अमित कुमार दास ने कही है।इस संगठन से जुड़े सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रकट किये जिसका निराकरण का मार्ग प्रशश्त किया गया साथ साथ यह निर्णय हुआ की आगामी रविवार को दिनांक 11/02/24 को जीले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित दामिन डाकबांग्ला मे सभी पत्रकार की बैठक सुनिश्चित की गई है।मौके पर अहसान आलम, जितेंद्र दास,नन्द किशोर मंडल, सजंय सिंह, बिष्णु साहा, प्रशांत मंडल आदि मौजूद थे।
