Wednesday, November 5, 2025
Homeआज तक का खबरदुर्गा मन्दिर नवनिर्माण को लेकर कनौदी में बैठक

दुर्गा मन्दिर नवनिर्माण को लेकर कनौदी में बैठक

इचाक प्रखंड के मंगुरा गांव के महावीर स्थान स्थित निर्माणाधीन दुर्गा मन्दिर के निर्माण कार्य हेतू निधि संग्राह व पड़ोसी गांव को समिति में शामिल करने के उद्देश्य को लेकर सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर नव निर्माण समिति के तत्वावधान में सोमवार को दारू प्रखंड के सीमांत कनौदी गांव के देवी मण्डप प्रांगण में ग्रामीणों के साथ एक बैठक की गई। अध्यक्षता रामसागर सिंह और संचालन समिति के अध्यक्ष नागेश्वर मेहता ने किया। अपने संचालन में श्री मेहता ने उपस्थित ग्रामिणों के बीच नवदुर्गा मन्दिर की रूपरेखा और भविष्य में इससे क्षेत्र के लोगों को मिलनेवाले फायदे गिनाए। कहा कि मन्दिर की भव्यता राज्यस्तरीय होगी। जहां दर्शन हेतू दूर दूर से लोग आएंगे।

इचाक से बरकट्ठा तक का क्षेत्र टेंपल कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा। जहां मंदिरों की नगरी इचाक, बुढिया माता मन्दिर, महावीर स्थान मंगुरा स्थित दुर्गा मंदिर, संकटमोचन मंदिर पुनाई और बरकट्ठा के सूर्यकुण्ड का दर्शन श्रद्धालु एक साथ कर सकेंगे। साथ ही इचाक बरकट्ठा पथ पर 13 किमी में फैले घाटी के मनोरम दृश्य का भी अवलोकन कर सकेंगे। आवागमन बढ़ने से क्षेत्र के लोगों को रोज़गार मिलेगा। समाजसेवी रामलखन मेहता ने कहा कि शादी विवाह जैसे कर्मकांड कराने की अत्याधुनिक सुविधा मंदिर परिसर में होगी जिससे होटलों और विवाह भवनों के महंगे खर्च से क्षेत्र के लोग बचेंगे। बैठक में समिति के सचिव महेश कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष बुधन साव, बीरेंद्र शर्मा ने भी मंदिर के सुनहरे भविष्य पर प्रकाश डाला।

मौके पर मेढ़कुरी पञ्चायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कामेश्वर मेहता, बीरेंद्र मेहता, गोपाल सिंह, बीरेंद्र शर्मा, सीताराम कुशवाहा, रामावतार स्वर्णकार, भोला सिंह, वकील मेहता, डेगलाल मेहता, विजय सिंह, संतोषी आशुतोष सिंह बैजनाथ मेहता वासुदेव यादव सोना महतो केदारनाथ सिंह राकेश कुमार सिंह शिवकुमार मेहता गोवर्धन मेहता डेकलाल मेहता वकील कुमार जागेश्वर मेहता लाल महतो नारायण महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments