इचाक : रामनवमी पूजा व बासंती दुर्गा पूजा को शांति सौहार्द व हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर सार्वजनिक दुर्गा मण्डा महावीर स्थान मंगुरा के प्रांगण में बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामलखन मेहता जबकि संचालन सचिव महेश कुमार मेहता ने किया। बैठक में मंगुरा, मोक्तमा, करियातपुर, जमुवारी, निचली जमुवारी, फुरुका के अलावे कनौदी और घाघरा के दर्जनो गणमान्य हिन्दू सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित हुए। सचिव महेश मेहता द्वारा उपस्थित लोगों को विषय से अवगत कराया। जिस पर लोगों ने अपनी अपनी विचारों को रखा। कहा कि रामनवमी में सभी मंगुरा, मोकतमा, करियातपुर, फुरुका और जमुवारी गांव के समन्वय से पूजा किया जाता है। घाघरा और कनौद गांव को भी समन्वय में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पूर्व की समिति को बरकरार रखते हुए अध्यक्ष रामलखन मेहता, सचिव महेश कुमार मेहता और कोषाध्यक्ष जितेश्वर प्रसाद के अलावा अन्य लोग भी अपने आपने पदों में बने रहे।बैठक में मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता, मनोज कुमार मेहता, मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा, वीरेंद्र प्रसाद मेहता, बढ़न प्रसाद कुशवाहा, जितेश्वर महतो, सीताराम प्रसाद कुशवाहा, जयनारायण प्रसाद मेहता, सरजू प्रसाद मेहता, राजू कुमार, दीपक मेहता, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, विक्की कुमार, विश्वजीत पांडे, व्यास प्रसाद मेहता, विनोद प्रसाद मेहता, रीतलाल साव, गोवर्धन मेहता, बैजनाथ प्रसाद मेहता, चतर्गुन प्रसाद मेहता, तालो महतो, रंजीत कुमार, सोहनलाल मेहता, गोवर्धन महतो, छोटन प्रसाद मेहता, दुकान यादव, डेगलाल प्रसाद मेहता, सुभाष कुमार मेहता, शुभम पांडेय, कृष्णा पासवान, धनेश्वर सोनी, बधन प्रसाद, राजकुमार मेहता, गोपाल प्रसाद मेहता, राजेंद्र प्रसाद, वासुदेव राम, प्रदीप कुमार पांडे, उपेंद्र प्रसाद मेहता, अरुण प्रसाद, बलदेव महतो, भोला सिंह, अनिल कुमार, हरिहर प्रसाद मेहता, मनोज कुमार मेहता, वीरेंद्र कुमार शर्मा, नागेश्वर प्रसाद मेहता, राहुल कुमार, अरुण प्रसाद मेहता, विक्रम सोनी, सुनील मेहता, संजय शर्मा, बालेश्वर महतो, बिनोद साव, राजेश समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
रामनवमी हर्षोल्लास से मनाने को लेकर मंगुरा दुर्गा मण्डा में बैठक, कमिटी रही यथावत.. रमलखन अध्यक्ष व महेश मेहता सचिव बने रहे
RELATED ARTICLES
