जामताड़ा/चंदन सिंह
जामताड़ा नगर पंचायत स्थित नामुपाडा हनुमान मंदिर में आगामी रामनवमी महापर्व की तैयारी को लेकर आयोजक मंडली के द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता सह पूर्व जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल शामिल हुए। इस वर्ष भी बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ रामनवमी महापर्व को भव्य और ऐतिहासिक रूप से मनाने को लेकर तैयारी की निमित्त हर एक बिंदु पर महत्वपूर्ण विचार विमर्श करने हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयोजक मंडली के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने जानकारी देते हुए कहा की जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 2 नामूपाड़ा स्थित हनुमान मंदिर के पवित्र प्रांगण में आगामी रामनवमी महापर्व को भव्य और ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिए हनुमान मंदिर आयोजक मंडली के सभी सदस्यों के साथ बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आयोजक मंडली के सभी सम्मानित सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श से आज के बैठक में निर्णय लिया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के शुभ अवसर पर धूमधाम के साथ भव्य रूप से अखाड़ा निकाला जाएगा। इस वर्ष आदर्श आचार संहिता भी लगी हुई है। इसके नियमों का पालन करते हुए भव्य रूप से शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण वातावरण में रामनवमी अखाड़ा निकाला जाएगा।
