Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरब्याहुत समाज ने मनाया होली मिलन समारोह, महिलाओं की हुईं भागीदारी

ब्याहुत समाज ने मनाया होली मिलन समारोह, महिलाओं की हुईं भागीदारी

राजकुमार भगत

पाकुड़ : बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार शहर के ब्याहुत विवाह भवन में ब्याहुत समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन धूम धाम से किया गया। जिसमें शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।होली मिलन समारोह की शुरूआत भगवान बलभद्र के चित्र पर गुलाल पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । मौके पर उपस्थित समाज के अध्यक्ष अशोक भगत ने कहा कि होली आपसी मिलन एवं भाईचारे का त्यौहार है । इस दिन लोग आपसी भेदभाव भूलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं। इस वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन में पहली बार महिलाओं की भागीदारी हुई है । होली के शुभ अवसर पर उन्होंने समाज के साथ-साथ आगंतुक बंधु एवं लोगों को होली की बधाई दी है। पुष्पांजलि के बाद वहां उपस्थित समाज के सभी बंधु आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिले एवं होली की बधाई दी। महिलाओं ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर सभी को मुबारकबाद दी। उपस्थित लोगों ने कई मिष्ठान व्यंजन का लुफ्त उठाया। मौके पर अध्यक्ष अशोक भगत भगत , सचिव अशोक भगत, डॉ श्याम प्रसाद भगत, प्रदीप कुमार भगत, प्रदीप जयसवाल मुकेश जायसवाल, प्रेम कुमार भगत, जगदीश भगत, विश्वनाथ भगत आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments