Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरकोल इंडिया में कई बड़े पद खाली, ECL CMD के लिए 2...

कोल इंडिया में कई बड़े पद खाली, ECL CMD के लिए 2 अप्रैल, MCL के लिए 18 अप्रैल तक करें आवेदन

धनबाद : कोल इंडिया के विभिन्न इकाईयों में सीएमडी, तकनीकी निदेशक, निदेशक वित्त का पद खाली है। मंत्रालय के आदेश पर पदभार में काम चल रहा है। सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने ईसीएल सीएमडी, बीसीसीएल व एमसीएल के तकनीकी निदेशक पद के लिए आवेदन मांगा है। इस संंबंध में पीईएसबी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जून में होगा इंटरव्‍यू

ईसीएल सीएमडी के लिए 2 अप्रैल, एमसीएल पद के लिए 18 अप्रैल व बीसीसीएल तकनीकी निदेशक पद के लिए 14 मार्च तक आवेदन मांगा गया था। जून में साक्षात्कार लिया जाएगा। ईसीएल सीएमडी पद का प्रभार बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता के पास है।

वहीं बीसीसीएल तकनीकी निदेशक का पद सीएमपीडीआइएल के निदेशक तकनीकी एस नागाचारी के पास है। वहीं इससे पहले कोल इंडिया तकनीकी निदेशक, सीसीएल सीएमडी, एसईसीएल डीएफ सहित निदेशक तकनीकी पद के लिए आवेदन मांगा गया है।

आवेदन की तैयारी में कई अधिकारी

बताया जाता है अब सारी प्रक्रिया आचार संहिता समाप्त होने के बाद पूरी की जाएगी। इससे पहले विभिन्न पदों के लिए आए आवेदन का सत्यापन कर लिया जाएगा। कोल इंडिया के कई जीएम व निदेशक स्तर के अधिकारी निदेशक व सीएमडी पद के लिए आवेदन करने की तैयारी में है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments