Tuesday, November 11, 2025
Homeआज तक का खबरमजबूरी का फायदा उठाकर बाइक गिरवी रखने वाला सख्स गिरफ्तार,12 बाइक जब्त,सूदखोरी...

मजबूरी का फायदा उठाकर बाइक गिरवी रखने वाला सख्स गिरफ्तार,12 बाइक जब्त,सूदखोरी का मामला दर्ज

धनबाद/मनोज कुमार सिंह

धनबाद: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सख्ती का परिणाम दिखने लगा है, लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर सूदखोरी करने एवं उनका बाइक हड़पने के आरोप में छापेमारी कर एक दर्जन बाइक के साथ शातिर सिराज सेख को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सख्श गांव भीतर गोविंदपुर का रहने वाला है। किराए के मकान में रहकर वह सुदखोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। एस एसपी के निर्देश पर गोविंदपुर- निरसा पुलिस की संयुक SIT को सफलता मिली है। टीम में DSP 01, SDPO निरसा, गोविंदपुर निरसा थानेदार, निरसा सर्किल इंस्पेक्टर समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी शामिल थे। सिटी एसपी अजित कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी शख्स की मजबूरी का फायदा उठाकर यह शख्स ब्याज पर पैसे दिया करता था और उसके आवाज में उसकी वाहन एवं अन्य सामग्री को गिरवी रख लिया करता था। वाहनों की कागजातों की जांच हो रही है और गिरफ्तार शख्स सिराज सेख उर्फ रेहान के खिलाफ़ सूदखोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments