पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर बीती रात पत्थर घटा चेक पोस्ट पर माल पहाड़ी ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक टोटो में पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहे हैं 55 पीस केन बियर सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ओपी प्रभारी सुखदेव शाह से मिली जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर बीती रात जांच अभियान के दौरान मुरारोई की तरफ से टोटो पर दो लोग बीयर लेकर आ रहे थे ,जांच पड़ताल के दौरान उनके पास 55 पीस केन बीयर बरामद किया गया है। हिरासत में लिए गए प्रिंस राज, मुंगेर जिला और अब्दुल समद मुररोई को जेल भेज दिया गया है।
चैक पोस्ट पर माल पहाड़ी पुलिस ने 55 पीस केन बियर के साथ दो को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
