चतरा : वादी धर्मेन्द्र साव पिता-श्री गुलाब साव, ग्राम असढ़िया, पो०-कमता, थाना जिला-चतरा के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया था कि इन्हें ग्राम असढ़िया में मेन रोड से देवी मण्डप तक पी०सी०सी० पथ निर्माण कार्य, जिसका योजना सं0-10/23-24 एवं प्राक्कलित राशि 2,10,000/- का काम मिला है। इनके द्वारा पी०सी०सी० पथ निर्माण कार्य 18 मार्च 2024 को पूर्ण कर दिया गया है। मार्च माह में इन्हें इस पी०सी०सी० निर्माण कार्य में अब तक 1,00,000/- रू० मिल चुका है। शेष 1,10,000/-रू० का भुगतान हेतु पंचायत सचिव अजय साव से दिनांक-02.04.2024 को मिले तो उनके द्वारा बोला गया कि इस योजना में पूर्व में 1,00,000/- रू० आपको भुगतान किया गया है, उसका 5,000/- रू० पहले दीजिए, उसके बाद हम एम०बी० बुक मंगवाकर आपका शेष राशि 1,10,000/- रू० का भुगतान कर देंगे, तब आप पुनः 5,000/- रू० दे दीजिएगा। वादी रिश्वत देना नही चाहते हैं। इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग को आवेदन दिये थें।
उक्त आवेदन का विधिवत सत्यापन कराने के क्रम में अजय साव, पंचायत सचिव, दारियातु पंचायत, प्रखंड जिला-चतरा के द्वारा वादी धर्मेन्द्र साव से रिश्वत मांगने का आरोप सत्य पाया गया। रिश्वत मांगे जाने का आरोप सत्य पाये जाने पर सत्यापनकर्त्ता द्वारा सत्यापन प्रतिवेदन समर्पित किया गया। वादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड सं0- 05/2024 दिनांक- 03.04.2024, धारा-7 (a) भ्र०नि० (संशोधित) अधिनियम-2018 पंजीकृत किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के ट्रैप टीम के द्वारा दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में आज दिनांक- 04.04.2024 को वादी धर्मेन्द्र साव से प्राथमिकी अभियुक्त अजय साव, उम्र-40 वर्ष पिता श्री प्रयाग साव, ग्राम पो० गंगपुर, थाना-गिद्धौर, जिला-चतरा सम्प्रति जनसेवक, प्रभारी पंचायत सचिव, दारियातु पंचायत, प्रखंड सदर, जिला-चतरा को 5,000/- (पाँच हजार) रू० रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
