मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद/निरसा: नेशनल हाईवे 2 के लापरवाही के कारण निरसा के कंचनडीह मोड़ पर सड़क दुर्घटना, चार मोटरसाइकिल आपस मे भिड़े, एक कि मौत,बताया जा रहा है की 7 लोग गंभीर रूप से घायल है।
ग्रामीणों ने रोड को किया जाम कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस, गुस्साए लोगों ने NH 2 द्वारा किये जा रहे कार्यो के लापरवाही का ठहराया जिम्मेवार, गाड़ियों की लगी लंबी कतार, मामला निरसा थाना क्षेत्र का।
