Saturday, November 1, 2025
Homeआज तक का खबरधनबाद में प्रेमी का शादी से इनकार, युवती ने ट्रेन से कटकर...

धनबाद में प्रेमी का शादी से इनकार, युवती ने ट्रेन से कटकर दी जान

रेलवे जोनल ट्रेनिंग स्कूल भूली के पास बुधवार की सुबह एक युवती ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. युवती की पहचान न्यू मटकुरिया वासेपुर मदीना नगर निवासी मो. कलाम अंसारी की पुत्री सीमा परवीन के रूप में हुई है. उसका शव अप लाइन पर पोल संख्या 273/19 के समीप पाया गया. मृतका चार बहनों में सबसे बड़ी थी. वह इंटर की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि सीमा का पास में ही रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था.

युवक द्वारा शादी से इनकार करने पर सीमा ने यह कदम उठाया. इधर घटना की खबर पाते ही मृतका के परिजन व अन्य लोग पहुंचे. भूली पुलिस, बैंकमोड़ पुलिस एवं जीआरपी भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतका के पिता कलाम अंसारी ने बताया की मंगलवार को उनकी बेटी ने बताया कि उक्त युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया और अब शादी से इनकार कर रहा है. शाम को सीमा ने हम लोगों को चाय दी और फिर कहीं चली गयी.

काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली. सुबह रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना मिली. वहीं मृतका की मां रुखसाना बेगम ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही उन्हें वहीं के रहनेवाले एक युवक के साथ बेटी के प्रेम प्रसंग का पता चला. लड़के से जब उन्होंने बेटी के साथ शादी की बात की तो वह राजी था, पर उसके परिवार वालों ने मना कर दिया. दो दिन पहले लड़के ने भी शादी से इंकार कर दिया. इससे उनकी बेटी मानसिक दबाव में थी. शाम को पोस्टमार्टम के बाद शमशेर नगर कब्रिस्तान में मिट्टी मंजिल की गयी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments