Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबररामगढ़ में हाइड्रा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, शव को...

रामगढ़ में हाइड्रा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, शव को नोंचते रहे कुत्ते

रामगढ़ : पतरातू पीवीयूएनएल के खैरा मांझी द्वार स्थित मैटेरियल साइट पर शनिवार की शाम करीब चार बजे कार्य के दौरान अनियंत्रित हाइड्रा के पलट जाने से उसकी चपेट में आकर मजदूर बसंत ठाकुर (27) की मौत हो गयी. घटना के बाद वहां कार्यरत अन्य कर्मी भाग गये. इसके कारण आसपास के कुत्तों ने शव को नोंचना शुरू कर दिया. बाद में कुत्तों को लोगों ने भगाया. बसंत स्थानीय शाह कॉलोनी निवासी विजय ठाकुर का पुत्र था.

वह आरवीपीआर प्राइवेट लिमिटेड का कर्मी था. सूचना पर मृतक के परिजनों के अलावा एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता व कई जनप्रतिनिधि पहुंचे. परिजन मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे. जनप्रतिनिधियों का कहना था कि यह घटना कंपनी की लापरवाही का परिणाम है.

पीवीयूएनएल में मजदूरों के घायल होने व मरने की घटनाएं आम हो गयी है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. एनटीपीसी व भेल कंपनी भी संज्ञान नहीं ले रही है. सेफ्टी के सारे नियम यहां खराब हैं. इधर, समाचार भेजे जाने तक शव यार्ड में ही पड़ा था. कामकाज बंद था. लोग शव के साथ कंपनी गेट को जाम करने की चर्चा कर रहे थे.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments